Shiv Bhajan Lyrics: सबसे प्यारा शिव भजन – सुबह सुबह ले शिव का नाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम यह बहुत ही लोकप्रिय प्रातः स्मरणीय शिव भजन है। इस भजन को सुनने से मनुष्य के मन में श्री शिव जी के प्रति भक्ति जागृत होती है।
आज के पोस्ट में हम इस सुंदर शिव भजन का लिरिक्स रिंगटोन वीडियो व MP3 Song का आनंद लेंगे।
1. सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स व वीडियो
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय…खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम ।
देवो के हित विष पी डाला,
नीलकंठ को कोटि प्रणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव…॥
शिव के चरणों में मिलते है,
सारी तीरथ चारो धाम ।
करनी का सुख तेरे हाथों,
शिव के हाथों में परिणाम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव…॥
शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम ।
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम ॥
॥ सुबह सुबह ले शिव…॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम ।
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥
2. सुबह सुबह ले शिव का नाम रिंगटोन डाउनलोड
आइए मित्रों अब श्री शिव जी की इस सुंदर भजन को अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस सुंदर भजन का रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-
3. सुबह सुबह ले शिव का नाम MP3 Song
आइए मित्रों अब इस सुंदर भजन का आनंद MP3 Song के माध्यम से लेते हैं। इस भजन का MP3 Song सुनने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-