फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना: श्री शिव जी का अति मनभावन भजन

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना यह श्री शिव जी का बहुत ही लोकप्रिय मनमोहक भजन है। आज के पोस्ट में हम इस सुंदर शिव भजन का लिरिक्स व वीडियो का आनंद लेंगे।

1. फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना लिरिक्स व वीडियो

 

 

( फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना – वीडियो )

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना

नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना ।।

तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हु

तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हु

तेरे दरपर आकर मै नित धुनी रमाता हु

क्यों भूल गये भगवन मुझे समझ के बेगाना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना ।।

मेरी नाव भवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो

मेरी नाव भवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो

जग के रखवाले तुम तुम ही तो कन्हैया हो

कर बैल सवारी तुम भवपार लगा जाना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना ।।

तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है

तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है

इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है

मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नही तडपाना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना ।।

नैनो में भरे आँसू क्यों तरस न खाते हो

नैनो में भरे आँसू क्यों तरस न खाते हो

क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो

अब मैहर करो बाबा सुन के मेरा अफसाना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना

नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना ।।

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना ।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *