About Us इस वेबसाईट के बारे में

हमारी वेबसाइट STRONG BHAKTI.COM एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है। यहां पर आपको देवी देवताओं के भजन, कीर्तन, व्रत कथाएं तथा अन्य सभी तरह के धार्मिक आर्टिकल देखने को मिलता है।

About Me मेरे बारे में

मेरा नाम विक्रम साहू है। मैं भारत में छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले का रहने वाला हूं। अभी वर्तमान में मै एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। मैं इस ब्लॉग वेबसाइट का ओनर हूं। इस ब्लॉग वेबसाइट के लिए कांटेंट सेलेक्शन व कांटेंट लिखने का कार्य मेरी पत्नी सेवती साहू करती हैं।

My Hobby मेरी रुचियां

मैं अपनी शौक या रुचि के बारे में बताऊं तो मेरी मुख्य रूप से 3 रुचियां है। वैसे तो इंसान को कई चीजें पसंद रहता है या नापसंद करता है। मैं यहां पर उन रुचियों के बारे में बात कर रहा हूं, जो उनके दिल के करीब होता है, जो उसे भाता है, जिसे करना अच्छा लगता है।

मेरी मुख्य रूप से 3 रुचियां है – आयुर्वेद, आध्यात्म और रिव्यू। इसके अलावा मुझे लिखना पढ़ना अच्छा लगता है। आयुर्वेद और आध्यात्म में मुझे बचपन से रुचि है, थोड़ा बड़ा हुआ तो रिव्यू में इंटरेस्ट हुआ।

मेरी मां धार्मिक प्रवृत्ति के थे। जब मैं छोटा था तो मेरी मां मुझे सुलाने के लिए लोरियां या राजा रानी की कहानियां नहीं सुनाती थी। वह मुझे आध्यात्मिक कहानियां सुनाती थी। जब मेरी या अपनी तबियत खराब होती थी तो वह कुछ तकलीफ में आयुर्वेदिक नुस्खे का प्रयोग करती थी।

इस कारण आयुर्वेद और आध्यात्म में मेरी बचपन से रुचि है। मुझे धार्मिक आयुर्वेदिक किताबे पढ़ना-लिखना और उस पर अनुसंधान करना अच्छा लगता है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

मेरा बचपन मां के साथ गूजरा है। मेरी मां का नाम मोहनी साहू है। जब मैं 2 साल का था तभी मेरे पिताजी का देहांत हो गया था। मेरे परिवार में मै और मेरी मां सिर्फ 2 ही सदस्य थे। मेरी मां ही मेरी दुनिया थी। मेरे शादी के उम्र होने पर साल 2014 में मेरी मां भी चल बसी। अब मैं बिल्कुल अकेला हो गया था।

मेरी मां के देहांत होने के बाद मेरे मौसेरे दीदी ओम साहू व जीजा जी श्री नकुल साहू ने मुझे अपने साथ रायपुर में अपने साथ रखा तथा मेरे मौसेरे भैय्या श्री बेदराम साहु के सहयोग से मेरा शादी हुआ।

मैंने यह ब्लॉग वेबसाइट क्यों बनाया

जैसे कि मैंने ऊपर बताया कि मेरी रुचि आध्यात्म में है, साथ ही मुझे लिखना पढ़ना अच्छा लगता है। इसलिए मैंने ब्लाग लिखना शुरू किया।

इस ब्लॉग वेबसाइट को चालू करने का मेरा उद्देश्य यह है कि वह लोग जो धार्मिक प्रवृत्ति के हैं, जो लोग देवी देवताओं के पूजा में चालीसा पाठ करते हैं, आरती भजन करते हैं या करना चाहते हैं। तो उनके इस पावन कार्य में मै अपने लेख सामग्री से उन सबका मदद कर सकूं। सभी भक्तों के लिए उनके जरुरत का आरती, चालीसा, भजन, स्तुति आदि उपलब्ध कराऊं। इस ब्लॉग वेबसाइट को बनाने का मेरा यही उद्देश्य है।